संभल में बाइक सवार को बुग्गी ने मारी टक्कर:पति की मौत, पत्नी घायल; बेटी के घर जा रहे दंपती

संभल में एक सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना तब हुई जब दंपती अपनी बेटी के घर जा रहे थे। उनकी बाइक को एक बुग्गी ने टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के कैलमुंडी गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान 42 वर्षीय गिरिराज पुत्र खमानी निवासी अकरौली, बनियाठेर थाना के रूप में हुई है। उनकी घायल पत्नी का नाम रुपवती है। दंपती अपनी बेटी सोनम के घर सिरसा, थाना रजपुरा जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल दंपति को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने गिरिराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि रुपवती को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। उन्होंने पुष्टि की कि पति की मौत हो गई है और पत्नी घायल हैं। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A4oQegs