गोरखपुर में हॉकी लीग का रोमांचक मुकाबला:FSI और MSI की बड़ी जीत, काम आई गेमिंग स्ट्रैटजी

गोरखपुर के बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में स्वर्गीय धीरज सिंह हरीश जिला हॉकी लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें एफसीआई और एमएसआई की टीमों ने बड़ी जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर से शुरू की गई है और 07 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। हर दिन दो मैचों का आयोजन किया जा रहा है। मौलाना आजाद हॉकी क्लब को मिली पटखनी
आज का पहला मैच एमएसआई और मौलाना आजाद हॉकी क्लब के बीच खेला गया। यह एक तरफा मुकाबला रहा, जिसमें एमएसआई ने मौलाना आजाद हॉकी क्लब को 5-1 गोल के बड़े अंतर से हरा दिया। इस दौरान एमएसआई ने प्रतियोगी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और मुश्किल से एक गोल लेने दिया। हालांकि मौलाना आजाद हॉकी क्लब ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार डिफेंस किया। जिसकी वजह से पहले मैच का शुभारंभ हॉकी संघ गोरखपुर के सचिव माइकल अलेक्जेंडर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। एकतरफा मुकाबला से एफसीआई ने मारी बाजी
वहीं दूसरा मुकाबला एफसीआई और इस्लामिया हॉक्स के बीच हुआ। जिसमें एफसीआई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्लामिया हॉक्स को 15-0 के विशाल गोल अंतर से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। जिसमें इस्लामिया हॉक्स की टीम लगातार गोल बनाने की कोशिश में जुटी लेकिन नाकामयाब रही। दूसरी तरफ एफसीआई ने दनादन गोल बनाया। इस मुकाबले में एक और चीज देखने को मिली कि एफसीआई ने गोल बनाने के लिए ऐसा तरकीब लगाया था कि इस्लामिया हॉक्स उसका डिफेंस भी नहीं कर पा रही थी। इस अवसर पर आयोजक मनीष सिंह, अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर समेत निर्णायक की भूमिका रीता मिश्रा, सूर्यनाथ शर्मा, आरपी विश्वकर्मा, कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xa1Cj0E