फेस्टिव सीजन में घर का तोहफा:लखनऊ में 9.82 लाख से मिलेंगे फ्लैट, मुख्तार की जमीन पर फ्लैट के लिए शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिवाली से पहले लखनऊ के लोगों के लिए खुशखबरी है। एलडीए ने दो बड़ी हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं, जिसमें 9.82 लाख से शुरू होकर 10.70 लाख रुपए तक में लोग अपना घर खरीद सकते हैं। ये स्कीमें खास तौर पर मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप के लिए तैयार की गई हैं। इसमें एक योजना मुख्तार अंसारी के परिवार के कब्जे से खाली मरवाई गई जमीन पर बनी है। 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। घरों का आवंटन लॉटरी के ज़रिए किया जाएगा। कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट? डालीबाग में मुख्तार अंसारी के कब्जे खाली करवाई गई जमीन पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना को लॉन्च किया है। यह स्कीम उस ज़मीन पर बनाई गई है, जो कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी। अब यहां ग्राउंड+3 फ्लोर के कुल 3 ब्लॉक में 72 फ्लैट तैयार किए गए हैं। ये योजना बालू अड्डा, 1090 चौराहा, हजरतगंज जैसे इलाकों से बस 5-10 मिनट की दूरी पर है। इसमें 36.65 वर्गमीटर के फ्लैट है। जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपए है। वही फ्लैट में साफ पानी, बिजली, सिक्योरिटी और टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था होगी। देवपुर पारा में अटल नगर आवासीय योजना को शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में 15 टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 12 से 19 मंजिलें होंगी। कुल फ्लैट 2,496 है। जिसमें 1BHK: 1,832, 2BHK: 664 फ्लैट शामिल है। इनका साइज 30 से 54.95 वर्गमीटर तक का है। जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपए से शुरू होगी। खास बात ये है कि इसमें लिफ्ट की सुविधा, बच्चों के खेलने का एरिया, ग्रीन ज़ोन, पावर बैकअप और फुल सिक्योरिटी भी होगी। कैसे करें रजिस्ट्रेशन? रजिस्ट्रेशन सिर्फ एलडीए की वेबसाइट पर ही होगा। अप्लाई करते वक्त कीमत का 5% अमाउंट रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए सिर्फ 2.5% फीस देनी होगी। अलॉटमेंट पूरी तरह लॉटरी सिस्टम से होगा। एलडीए उपाध्यक्ष का क्या कहना है? एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि लखनऊ में मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये योजनाएं शुरू की गई हैं। लोकेशन भी बेहतरीन है और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yiQZs12