नोएडा के भंगेल स्थित मकान में लगी आग:5 लोग झुलसे, अस्पताल में चल रहा इलाज, 30 मिनट में पाया काबू
सेक्टर 82 भंगेल गांव की एक मकान के थर्ड फ्लोर पर रात 8:00 बजे अचानक आग लग गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही फायर विभाग की पांच गाड़ियां भेजी गईं। फायर टीम सबसे पहले घटनास्थल पर लोगों को दूर किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में पांच लोग झुलसे है। जिनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि पांचो खतरे से बाहर है। कमरे में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर विभाग के अनुसार कमरे में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लगी, और कपड़ों में आग पहुंचने से पूरे रूम को चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते थर्ड फ्लोर के लोग, नीचे उतर गए थे। आग पर करीब 30 मिनट पर काबू पा लिया गया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि भंगेल में पिलर नंबर 128 के सामने वाली गली में हरिमोहन व्यास उम्र लगभग 55 साल परिवार के साथ किराये के मकान में रहते है। जिनके यहां सिलिंडर में लीकेज होने के कारण आग लगी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की गाडियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2blA0qo
Leave a Reply