सुल्तानपुर में ढाबे पर विवाद, युवक की मौत:दोनों पक्ष से SHO ने दर्ज किया FIR, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप; 4 हिरासत में
सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र में ढाबे पर खाना ऑर्डर करने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हुए। मामले में एसएचओ पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगा है। सीओ लंभुआ रमेश ने बताया चार आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। घटना एक अक्टूबर की देर रात की है। शिवाला बैतीकला निवासी शोभनाथ यादव का बेटा सर्वेश यादव उर्फ गोलू अपने दोस्तों आकाश यादव, प्रदीप यादव, बंटी यादव और कुलदीप यादव के साथ बालाजी ढाबा गया था। खाना खाने के दौरान और खाना ऑर्डर करने पर ढाबे पर पहले से बैठे कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। शोभनाथ यादव की तहरीर के मुताबिक, कसईपुर निवासी आशीष ओझा, अमन ओझा, ढाबा मालिक बृजेश यादव और उनके कर्मचारियों ने मिलकर सर्वेश यादव और उसके साथियों पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सर्वेश यादव बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर शोभनाथ यादव मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को निजी वाहन से वाराणसी ले गए। वहां से सर्वेश को दो अक्टूबर को देर रात लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम शव पीएम के बाद घर पहुंचा है। आरोप है कि पहले एसएचओ ने आरोपियों से साठगांठ कर उनकी एफआईआर दर्ज की। बाद में उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद मृतक के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। ढाबा मालिक बृजेश कुमार यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गोलू, शुभम, शिवम, अभिषेक, आकाश, मनोज, अनुज, बंटी यादव और कुछ अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और बांका लेकर उनके ढाबे पर पहुंचे। शराब पीने से मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और ढाबे में तोड़फोड़ करने लगे। बृजेश के मुताबिक, रोकने का प्रयास करने पर हमलावरों ने उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और लाठी-डंडों व रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच ढाबे पर खाना खा रहे ग्राहक आशीष कुमार ओझा निवासी विवेकनगर, कोइरीपुर और सौरभ दूबे निवासी नवगवा, लम्भुआ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। हमले में बृजेश कुमार यादव, आशीष कुमार ओझा और सौरभ दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sflvy4u
Leave a Reply