प्रयागराज में रविवार की शाम हंसी और ठहाकों से गूंज उठी, जब मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपने लाइव स्टैंडअप शो के लिए शहर पहुंचे। मंच पर आते ही सुनील पाल ने अपने मिमिक्री आर्ट और राजनीतिक तंज से माहौल में जोश भर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में टिप्पणियां करते हुए सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। सुनील पाल का मजेदार संवाद- “मोदी जी ने आज तक तालियों पर टैक्स नहीं लगाया सुनकर सभागार में मौजूद भाजपा नेता भी ठहाके लगाने लगे। वहीं योगी आदित्यनाथ के साथ साथ अमित शाह पर हल्के अंदाज में टिप्पणियां करते रहे साथ ही साथ सपा, भाजपा और कांग्रेस की टांग खींचते रहे। कार्यक्रम में सुनील पाल के अलावा अन्य कॉमेडियंस ने भी परफॉर्मेंस दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों और हंसी की गूंज लगातार बनी रही। शहर की जानी-मानी हस्तियां, नेता और कला प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने सुनील पाल की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे हास्य कार्यक्रम तनाव के बीच मुस्कान का माहौल बनाते हैं।
https://ift.tt/ZbtqnDg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply