अमित शाह के स्टाफ के खाने में कांच का टुकड़ा:रोहतक में गुलाब जामुन खाते ही मुंह में आया, कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक में दौरे के दौरान लंच में एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अमित शाह के साथ आए स्टाफ के खाने में कांच का टुकड़ा निकला। MDU के फैकल्टी गेस्ट हाउस में खाने का प्रबंध था। साथ आए कर्मियों ने ही मामले की शिकायत हरियाणा के अधिकारियों को की है। ये कांच का टुकड़ा गुलाब जामुन में मिला है। मामले की शिकायत पर अब आगामी कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम में पेट्रोलिंग की ड्यूटी कर रहे ASI की अचानक मौत हो गई। ASI यशवीर ड्यूटी के दौरान बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। जिस दौरान उन्हें चक्कर आया और नीचे गिर गए। आनन-फानन में साथी कर्मी उन्हें पीजीआई ले गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनीपत का रहने वाला था। इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7BvCgah