कैबिनेट मं​त्रियों का ‘मेक इन इंडिया’ ऐप पर जोर, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट का छोड़ रहे हैं मोह

कैबिनेट मं​त्रियों का ‘मेक इन इंडिया’ ऐप पर जोर, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट का छोड़ रहे हैं मोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कैबिनेट मिनिस्टर गूगल मैप्स, व्हाट्सऐप और माइक्रोसॉफ्ट जैसे विदेशी ऐप्स के बजाय ‘मेड इन इंडिया’ ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं. ये कदम अमेरिका के साथ ट्रेड टेंशन के बीच उठाया गया है, जो ‘स्वदेशी’ प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है. अगस्त में अमेरिका ने भारतीय इम्पोर्ट्स पर 50% टैरिफ लगाया, जिसके बाद पीएम मोदी ने ‘स्वदेशी’ प्रोडक्ट्स पर जोर दिया.

पिछले महीने उन्होंने लोगों से विदेशी चीजों का रोजाना इस्तेमाल छोड़ने की अपील की थी. आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक प्रेजेंटेशन में बताया कि हाईवे प्रोजेक्ट्स की स्लाइड्स माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट की जगह जोहो सॉफ्टवेयर से बनाई गईं और गूगल मैप्स की जगह मैपमाइइंडिया का नक्शा यूज किया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मैपमाइइंडिया का नक्शा है, गूगल मैप्स का नहीं है. अच्छा लग रहा है ना? स्वदेशी! पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री ने जोहो सॉफ्टवेयर का एक वीडियो शेयर किया और X पर पोस्ट कर लोगों से स्वदेशी प्रोडक्ट्स अपनाने को कहा, जिसे 62 लाख बार देखा गया.

अमेरिकी ब्रांड्स की मजबूत पकड़

भारत में अमेरिकी ब्रांड्स हर जगह हैं और लोग इन्हें स्टेटस सिंबल मानते हैं. सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स यूज होते हैं, ट्रैवलर्स गूगल मैप्स पर भरोसा करते हैं और व्हाट्सएप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो भारत को उसका सबसे बड़ा मार्केट बनाता है. गूगल, व्हाट्सएप और माइक्रोसॉफ्ट ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया. दूसरी ओर जोहो माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड-बेस्ड टूल्स का सस्ता ऑप्शन देता है. इसके फाउंडर श्रीधर वेम्बू गांवों में बिजनेस ऑपरेशंस चलाने के लिए फेमस हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जोहो के मैसेजिंग ऐप ‘अरट्टई’ (तमिल में ‘चैट’) को भी सपोर्ट किया, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने X पर पोस्ट किया कि मुझे @Arattai पर होने पर गर्व है, ये #MadeInIndia मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारत को जोड़ता है. सेंसर टावर के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने Arattai के 4 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हुए. जबकि अगस्त में ये संख्या 10,000 से भी कम थी. 26 सितंबर को इसके डेली एक्टिव यूजर्स 1 लाख के पार पहुंचे, जो उस दिन से 100% की बढ़ोतरी थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wIlTYUW