फर्जी लोन कंपनी का पर्दाफाश:3 ठग गिरफ्तार, ग्रामीण महिलाओं को लोन का झांसा देकर करते थे ठगी

मुजफ्फरनगर, खतौली में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को फर्जी लोन का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करते थे। गिरोह ‘सीमा माइक्रो क्रेडिट कॉर्पोरेट’ नामक फर्जी कंपनी चला रहा था। आरोपी महिलाओं को 50 हजार रुपए का लोन दिलाने का वादा करते थे। इसके बदले वे बीमा और इंश्योरेंस के नाम पर प्रति महिला से 2-2 हजार रुपए वसूलते थे। पैसे लेने के बाद वे मौके से फरार हो जाते थे और उस शहर में दोबारा नहीं जाते थे। फहीमपुर खुर्द निवासी बीना ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक करीब ढाई हजार महिलाओं से ठगी की है। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर रजवाहा किनारे नाकाबंदी कर पुलिस ने तीनों ठगों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के राहुल सिंह, हरियाणा के यमुनानगर निवासी विक्रम सिंह और साजन खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 फर्जी आधार कार्ड, 8 वोटर आईडी, 9 मोबाइल फोन, 5 फर्जी सिम, 3 मोटरसाइकिलें, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 9 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, फर्जी कंपनी के 78 फॉर्म और आईडी कार्ड, 4270 रुपए नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय था। आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम पर महिलाओं को रसीदें देकर एडवांस वसूलते थे और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो जाते थे। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल के नेतृत्व में पवनावली चौकी प्रभारी आरिफ अली ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया है। पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uEdMD9e