गोरखपुर में सीरतुन्नबी कॉम्पिटिशन, छात्रों को मिला सम्मान:शिक्षा और मूल्यों पर जोर, 11वीं शरीफ पर शहरभर में आयोजन
गोरखपुर में शुक्रवार को मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज और आई.टी. वर्ल्ड चिल्ड्रेन एकेडमी में सीरतुन्नबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती बिलकीस अजहरी बानो ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं है। असली मकसद यह होना चाहिए कि विद्यार्थी नेक, समझदार और काबिल इंसान बनें। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करेंगे, उतना ही वे जीवन का लक्ष्य पूरा कर पाएंगे। वरिष्ठ शिक्षकों मुजफ्फर हसनैन रूमी और आसिफ महमूद ने बताया कि ज्ञान का असली लाभ तभी है जब इसे व्यवहार में उतारा जाए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि ज्ञान केवल किताबों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन और समाज में इसका उपयोग होना चाहिए। कारी मुहम्मद अनस रजवी और हाफिज रहमत अली निजामी ने भी कहा कि इल्म अल्लाह का अनमोल तोहफा है, जो बांटने से बढ़ता है। उन्होंने युवाओं से दीन-ए-इमान की सही जानकारी हासिल करने और उसे अपनी जिंदगी में लागू करने की सलाह दी। कार्यक्रम में ये लोग उपस्थित रहे
इस मौके पर सद्दाम खान, सैयद आसिम अशरफी, बेलाल अहमद, अमरजहां खातून, सुम्बुल सेराज, कनीज फातिमा, शिफा खातून, राबिया खातून और नुसरत फातिमा सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्यारहवीं शरीफ पर शहरभर में आयोजन
कल यानी शनिवार को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाएगी। रबीउल आखिर की ग्यारहवीं तारीख हजरत शैख अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह (गौसे आजम) की याद में खास मानी जाती है। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम मौलाना महमूद रजा कादरी ने बताया कि इस अवसर पर मस्जिदों और घरों में कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी होगी। ग्यारहवीं शरीफ पर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लंगर-ए-गौसिया का आयोजन भी किया जाएगा। तुर्कमानपुर, अहमदनगर, चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जाफरा बाजार, खूनीपुर, तकिया कवलदह और रहमतनगर सहित कई मोहल्लों में जलसा-ए-गौसुलवरा का आयोजन होगा, जहां श्रद्धालु हजरत की याद में शरीक होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/69FOnwc
Leave a Reply