भदोही के कुसौली हनुमान मंदिर पर भजन संध्या:बारिश के बावजूद भक्तों की उमड़ी भीड़, राजेश परदेशी ने सुनाए भजन
भदोही के कुसौली हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन भजन संध्या और भंडारे के साथ हुआ। रिमझिम बारिश की फुहारों के बावजूद, इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। लोगों ने उत्साहपूर्वक भजन संध्या में भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में मशहूर गायक राजेश परदेशी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने “तोहार शेरवा सवरिया बड़ा नीक लागेला” और “तू त राम जी के चेला” जैसे कई लोकप्रिय भजन सुनाए। गायिका आरती अम्बर ने भी भगवान शिव के भजन प्रस्तुत किए। जिस पर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भंडारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है और धार्मिक अनुष्ठानों में वर्षा का होना शुभ माना जाता है। उन्होंने बारिश के बावजूद डटे रहने के लिए श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया। इस धार्मिक आयोजन में रामेश्वर सिंह (शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र), विपिन मिश्रा, उमेश, रामधनी यादव, पप्पू तिवारी, रमेश और विशाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qwlv4BC
Leave a Reply