सहानपुर में महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप:एसएसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई, केस दर्ज

सहारनपुर में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, उनकी शादी 10 दिसंबर 2024 को हुई थी, जिसमें मायके पक्ष ने लगभग 22 लाख रुपए खर्च किए और पुश्तैनी जेवरात भी दिए। शादी के बाद पति ऋषभ और ससुरालजनों ने टाटा पंच कार तथा 5 लाख रुपए नकद अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर पति और ससुराल पक्ष ने उन पर जबरन जेंडर परीक्षण कराने का दबाव बनाया। मना करने पर उन्हें चिकित्सा सुविधा से वंचित रखा गया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें मायके भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान को खतरा बताया। पीड़िता ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसकी 17 जुलाई को मृत्यु हो गई। बच्चे की मृत्यु के बाद जब वह ससुराल लौटीं, तो उनके साथ फिर से मारपीट की गई। पीड़िता ने इस संबंध में थाना गंगोह और थाना मंडी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि उनके देवर के पुलिस विभाग में कार्यरत होने के कारण स्थानीय पुलिस मामले में उदासीनता बरत रही है। पीड़िता का दावा है कि पति और उसके परिजन लगातार फोन पर उन्हें धमकी देते रहे। आरोप है कि देवर ने दबाव बनाने के लिए पिस्टल और गोलियों की तस्वीरें भी भेजीं। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके मोबाइल का डेटा हैक करके उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। उन्होंने पति पर किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, थाना मंडी में रिपोर्ट दर्ज करने और उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JP7RTAy