पिपरिया भजा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ:101 कन्याओं की कलश यात्रा से नौ दिवसीय आयोजन शुरू

पीलीभीत जनपद के गजरौला कला क्षेत्र स्थित ग्राम पिपरिया भजा में शुक्रवार को नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 101 कन्याओं की कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा पिपरिया भजा गांव से शुरू होकर माला नदी तक पहुंची। यहां कन्याओं ने पूजा-अर्चना कर जल भरा और वापस गांव लौटकर कलश स्थापना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाकर कलश यात्रा का स्वागत किया। कथा का आयोजन ग्राम प्रधान रामसनेही वर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। कथा वाचन का दायित्व कथा शास्त्री बबलू, राधा शास्त्री और परिषद महाराज पूरनलाल श्रीवास्तव को सौंपा गया है। वे भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और जीवन दर्शन के प्रेरणादायक प्रसंगों का वर्णन करेंगे। आयोजन में मनोज कुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा, भगवानदास, माखनलाल, श्रीराम भारती, रामशरण, डॉ. सुखलाल मौर्य, रामपाल, धर्मवीर, धर्मेंद्र, मोतीराम, शंकरलाल पांडेय, श्रीपाल, रघुवीर, धर्मपाल मौर्य, अंकुर, नंदकिशोर, नन्हेंलाल, भागीरथ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। गांववासियों में भागवत कथा को लेकर खासा उत्साह है। लोग प्रतिदिन कथा स्थल पर जुट रहे हैं और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। आयोजन समिति द्वारा प्रसाद और भंडारे की समुचित व्यवस्था की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HOB1i4E