कुदरहा पीएचसी छह माह से डॉक्टर विहीन:45 गांवों के मरीज फार्मासिस्ट के भरोसे, डीएम ने दिए निर्देश
बस्ती जिले के कुदरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पिछले छह महीने से कोई डॉक्टर तैनात नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा करीब 45 गांवों की आबादी भुगत रही है। अस्पताल में इलाज का पूरा जिम्मा सिर्फ एक फार्मासिस्ट पर है। न डॉक्टर मौजूद हैं, न वार्ड बॉय और न ही सफाईकर्मी। बरसात और वायरल बुखार के मौसम में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं, जिन्हें फार्मासिस्ट ही दवाएं और परामर्श दे रहा है। स्थानीय मरीज वीरेंद्र राजभर ने बताया, “छह महीने से डॉक्टर नहीं हैं। गरीब मरीज इलाज के लिए कहां जाएं? लोग मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों के पास जा रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लगातार निर्देश दे रहे हैं। हालांकि, जिले का स्वास्थ्य महकमा इन आदेशों की अनदेखी कर रहा है, जिससे ग्रामीण आबादी को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस गंभीर स्थिति पर जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्थाई रूप से डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति के लिए सरकार को पत्र भी भेजा है। ग्रामीण जनता ने जल्द से जल्द डॉक्टर की तैनाती की मांग की है। उनका कहना है कि इससे गरीब और दूर-दराज के मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MiYhnEU
Leave a Reply