एटा में रावण दहन के दौरान मारपीट, 5 युवक हिरासत:पुलिस ने की कार्रवाई, झूला झूलने को लेकर हुआ था विवाद

एटा के रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पांच युवकों को हिरासत में लिया है। यह घटना शनिवार को नुमाइश मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मेले में झूला झूलने को लेकर युवकों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। लेकिन युवक पुलिस की मौजूदगी में भी झगड़ते रहे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान करन तोमर (21, नगला जगरूप), राशिद (22, बारथर), राहुल (22, रामपुर घनश्यामपुर), मोनू (32, नगला गंगाराम) और विकास (21, नगला ख्याली) के रूप में हुई है। ये सभी एटा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, इन युवकों को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे नहीं माने और उत्तेजित होकर झगड़ा-फसाद कर शांति व्यवस्था भंग करने पर आमादा हो गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1385kWb