कक्षा 8 की छात्रा बनीं एक दिन की BSA:फतेहपुर में उपासना जोशी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, निस्तारण के निर्देश

फतेहपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई, जहां कक्षा 8 की छात्रा उपासना जोशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया। यह कदम बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से उठाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए ‘मिशन शक्ति’ का विशेष अभियान 21 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक (10 दिनों के लिए) संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जनपद के सभी 13 विकासखंडों, नगर क्षेत्र के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में, उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनगंज में अध्ययनरत कक्षा 8 की छात्रा. उपासना जोशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने शुक्रवार को उपासना जोशी को उनके पद के दायित्वों से परिचित कराया।इ स दौरान उपासना जोशी ने कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने कार्यालय के सभी पटलों का भ्रमण कर वहां से संपादित होने वाले कार्यों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय का भी दौरा किया और वहाँ के कामकाज से अवगत हुईं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pv9tyBQ