नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए नहीं देना होगा टोल, जल्द मिलेगा ये फायदा

नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए नहीं देना होगा टोल, जल्द मिलेगा ये फायदा

दिल्ली और नोएडा में रहने वालों के लिए अभी तक नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे का सहारा लेना पड़ता था जिसकी वजह से उन्हें दो टोल टैक्स देने पड़ते थे. अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है. अब नोएडा वालों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कोई टोल नहीं देना पड़ेगा. यमुना एक्सप्रेसवे के पैरलल एक अधूरी पड़ी 60 मीटर रोड को अब दुरुस्त किया जा रहा है.

यमुना अथॉरिटी ने साफ किया है कि वह 60 मीटर रोड की बाधाओं को दूर करने का काम शुरू कर चुके हैं, रबूपुरा के पास 400 मीटर का पैच खराब हालत में था जिसे बेहतर किया जा रहा है. 2 और जगहों पर काम शुरू किया गया है. अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस काम को पूरा करना प्राथमिकता है. 30 अक्टूबर तक इस रोड को बेहतर करने का काम पूरा किया जाएगा. इससे अब एयरपोर्ट की पहुंच आसान होगी और दो बार लगने वाला टोल टैक्स भी बचेगा.

बता दें कि 2012 में जब यमुना एक्सप्रेसवे की शुरुआत की गई थी तो उसी दौरान सर्विस लेन भी तैयार किया जाना था. काम भी शुरु किया गया लेकिन बीच-बीच में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं हो सकी जिसकी वजह से यह काम अधूरा ही रह गया था. इसे एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की तरह विकसित किया जा रहा था. हालांकि अब इस सड़क को पूरा किया जा रहा है.

कनेक्टिविटी और भी बेहतर

यमुना एक्सप्रेसवे के पैरलल बनाई जाने वाली यह 60 मीटर की सड़क न सिर्फ नोएडा को डायरेक्ट नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगी बल्कि यह कई मूख्य परियोजनाओं के पास से गुजर रही है जिन्हें भी बाकी जगहों पर आने-जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. नोएडा के सबसे बड़े आवासीय सेक्टर 18 और 20 भी इसी रोड़ से जुड़े हुए हैं. कई बड़ी यूनिवर्सिटीज भी इस सड़क के किनारे बनी हुई हैं.

32 किलोमीटर पर बना इंटरचेंज

60 मीटर रोड को पैरलल बनाया जा रहा है जो कि 32 किलोमीटर पर बने एक इंटरजेंच पर मिलेगा. अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए भी एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करेंगे तो भी इसी इंटरचेंज के सहारे जाना होगा. इतना ही नहीं जो लोग हरियाणा के बल्लभगढ़ से ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे से आएंगे वो भी इसी इंटरजेंच का उपयोग करेंगे. जहां से एयरपोर्ट के लिए 750 मीटर की सड़क बनाई गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uWYFshd