पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना:कहा- राहुल गांधी विदेशी धरती पर राष्ट्र के खिलाफ बोलते हैं
प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर के वैशाली पुरम स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने राहुल गांधी के विदेशी धरती पर दिए गए बयानों को लेकर कड़ी टिप्पणी की। कोलंबिया में राहुल गांधी के आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को ‘कायरतापूर्ण’ बताने वाले बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, वे राष्ट्र के सम्मान के खिलाफ बात करते हैं। उन्होंने इसे ‘बचकाना या छोटी सोच’ बताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर राष्ट्र के खिलाफ टिप्पणी करना परंपरा के विरुद्ध है। जीएसटी में कमी के सवाल पर मंत्री ने बताया कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती की गई है। 28 प्रतिशत से घटाकर 5 और 18 प्रतिशत किया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेचता पाया गया तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में विपक्ष का हश्र पहले से भी बुरा होगा। उन्होंने अखिलेश यादव के 2012 से 2017 के शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सत्ता मुलायम सिंह यादव के नाम पर मिली थी, लेकिन उन्होंने अवसर खो दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि उस दौरान प्रदेश में अराजकता, गुंडई, चौथ वसूली, जमीनों पर कब्जे, दंगे और महिलाओं पर अत्याचार हुए। जिसके कारण जनता ने उन्हें नकार दिया। उन्होंने भाजपा की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना की तुलना सपा के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ से करते हुए कहा कि सपा सरकार में व्यापारी पलायन कर गए थे। उत्तर प्रदेश को ‘पाकिस्तान’ जैसा बना दिया गया था, जहां सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री होती थी। आज सनातन के मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है। इस मौके पर विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, सुशील महाराज, सुशील पौनियां, जयजीव पाराशर, द्विजेंद्र विक्रम परमार, संजय परमार, शहजाद खान, जितेंद्र प्रताप सिटी आदि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LKHao9W
Leave a Reply