हापुड़ में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट:संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, एसपी बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
हापुड़ में जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभावित संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार देर रात से ही पुलिस बल सक्रिय हो गया था। नगर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट और कोतवाली देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) केजी सिंह भी मौजूद रहे। एसपी ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने का संदेश दिया। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की जाए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम जनता से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। शहरवासियों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की जाए और कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने की कोशिश न करे। पुलिस प्रशासन ने जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का भरोसा दिलाया। पुलिस अलर्ट मोड पर एसपी केजी सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sAFkMb5
Leave a Reply