रायबरेली में घर से लाखों के जेवरात चोरी:जगतपुर के कुसुमी गांव में वारदात, पुलिस जांच में जुटी
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे कुसुमी गांव में 1 अक्टूबर 2025 की रात एक घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए। सदाशिव पुत्र जगदीश के परिवार ने इस संबंध में जगतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, मध्य रात्रि में चोर मकान के पास लगे पेड़ के सहारे छत पर चढ़े। इसके बाद वे छत से आंगन में और फिर कमरों में दाखिल हुए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने बक्से से सोने की अंगूठी, चेन, कान के सुई-धागा, पायल, दो लॉकेट और कान के झाले सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी यह घटना हुई। इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। जगतपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। गांव में सोमू पुत्र राम सुख और छोटे लाल पुत्र ठाकुरदीन के बीच एक पेड़ काटने को लेकर विवाद भी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस विवाद का चोरी से सीधा संबंध स्पष्ट नहीं किया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b48Yqli
Leave a Reply