गरीब का दिल बड़ा होता है! इस VIDEO में ऐसा क्या है, जिसे देख खुशी भी होगी और हो जाएंगे इमोशनल भी
इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म होता है. किसी की मदद करने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं, बल्कि बड़ा दिल होना चाहिए. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गरीब तो हैं, लेकिन उनका दिल इतना बड़ा है कि उनके पास कुछ न होते हुए भी वो दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जिसने लोगों का दिल खुश कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में फुटपाथ पर रह रही एक गरीब महिला एक शख्स को खाना खिलाती नजर आती है, जो खुद को गरीब दिखाते हुए महिला से खाना मांगता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक महिला खाना बना रही होती है कि तभी जींस-टीशर्ट पहने एक बंदा उसके पास आता है और हाथ के इशारे से खाना खिलाने को कहता है. इसके बाद महिला बिना कुछ सोचे-समझे उसे बैठने को कहती है और एक प्लेट में रोटी और सब्जी खाने को देती है. बंदा भी आराम से वहीं बैठकर खुद भी रोटी खाता है और महिला के बच्चे को भी खिलाता है. एक रोटी खाने के बाद बंदे ने महिला से एक और रोटी मांगी, तो महिला ने बिना सोचे-समझे एक और रोटी उसे दे दी. इसके बाद वो बंदा हाथ जोड़कर महिला को धन्यवाद देते हुए वहां से चला गया.
फिर थोड़ी ही देर बाद वो महिला के पास वापस लौटा और उसे आटे की एक थैली दी और उसके बच्चे को एक बड़ा सा चॉकलेट का पैकेट दिया. इतना ही नहीं, उसने अपनी जेब से 500-500 के कई नोट निकाले और बिना गिने महिला के हाथ में थमा दिया और वहां से चला गया. ये वीडियो इस बात का जीता-जागता सबूत है कि असली अमीरी इंसान की सोच और उसके कर्मों से होती है, जेब से नहीं.
90 लाख बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sauravsoniofficial07 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 मिलियन यानी 90 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, ‘गरीबी इंसान को मजबूर कर सकती है, लेकिन उसका दिल कभी छोटा नहीं कर सकती’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘हमारे पास बहुत कुछ होने के बावजूद हम दूसरों के बारे में नहीं सोचते, लेकिन जिनके पास कम होता है वही सबसे ज्यादा बांटते हैं’.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lhSdWAk
Leave a Reply