सड़क हादसे में युवक की मौत, एक का पैर कटा:उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक संदीप की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे संदीप की मौके पर ही जान चली गई। इस दुर्घटना में गणेश (25) और तीन वर्षीय रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गणेश के दोनों पैर कट गए हैं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मासूम रितिक को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक संदीप सुब्बाखेड़ा गांव का निवासी था। वह अपने साथी गणेश और मासूम रितिक के साथ होशियार नगर दवा लेने जा रहा था। संदीप छह भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था और पिछले चार वर्षों से केरल में नमकीन बनाने का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह कुछ समय पहले ही गांव आया था। यह हादसा होशियार नगर से करीब 500 मीटर पहले हुआ, जब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wMJxiSt
Leave a Reply