करूर भगदड़- मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में सुनवाई आज:कोर्ट पहुंची 7 जनहित याचिकाएं; एक्टर विजय की पार्टी के 2 सदस्यों ने अग्रिम जमानत मांगी

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच आज करूर भगदड़ से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी। 27 सितंबर को एक्टर विजय की रैली के दौरान तमिलनाडु के करूर में हुए इस हादसे में 41 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। सभी सात जनहित याचिकाएं जस्टिस एम. धंदपानी और जस्टिस एम. जोतिरमन की दशहरा वेकेशन बेंच में लिस्ट की गई हैं। वहीं, ​​​​​TVK महासचिव आनंद और निर्मल कुमार की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी जस्टिस जोतिरमन की सिंगल बेंच में सुनवाई जाएंगी। मामलों की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार का पक्ष अतिरिक्त लोक अभियोजक ए. तिरुवदिकुमार रख सकते हैं। भगदड़ के बाद की 2 तस्वीरें… करूर भगदड से जुड़ी 7 याचिकाएं… विजय ने 2 हफ्ते तक रैलियां रोकीं तमिलगा वेत्री कज़गम (टीवीके) प्रमुख और एक्टर विजय ने अगले दो हफ्ते के लिए सभी राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दी हैं, जिससे उनके राज्यव्यापी चुनाव अभियान पर विराम लग गया है। TVK ने सोशल मीडिया पर अपनी रैलियों के अस्थायी निलंबन की जानकारी पोस्ट की। विजय की पार्टी ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fHL7m9z