मनीषा डेथ मिस्ट्रीः मोबाइल कॉल डिटेल खोलेगी राज:CBI एम्स से बिसरा रिपोर्ट लेकर लौटेगी भिवानी; बेटी की आखिरी कॉल नहीं उठा पाए थे पिता
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत की जांच कर रही CBI फिर भिवानी लौट रही है। इस बार दिल्ली एम्स से मनीषा के शव की बिसरा रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल लेकर आ रही है। इस केस में CBI तीन अहम सबूत जुटा रही है। पहली, बिसरा रिपोर्ट, दूसरी मनीषा के मोबाइल की कॉल व डेटा डिटेल और क्राइम स्पॉट की फोरेंसिक रिपोर्ट। इसके अलावा मौके के गवाहों, परिजन, स्कूल, नर्सिंग कॉलेज संचालकों व दवा विक्रेता से 2 से 4 बार पूछताछ हो चुकी है।
मनीषा के पिता संजय ने दैनिक भास्कर एप को बताया कि CBI अफसरों का फोन आया था। जिन्होंने बताया कि अब सभी रिपोर्ट के साथ आ रहे हैं। मनीषा के शव का 3 बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहली बार भिवानी के सिविल अस्पताल में, फिर रोहतक पीजीआई में और आखिरी बार दिल्ली एम्स में। एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स ने बिसरा सैंपल भिवानी पुलिस को सौंप दिए थे। पुलिस ने इन्हें सुनारिया लैब में प्रिजर्व रखा और बाद में CBI को सौंपा था। इन्हीं सैंपलों की जांच एम्स में करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट अब आ रही है। पिता बोले-आज आ सकती है CBI टीम
मनीषा के पिता संजय के अनुसार सीबीआई की टीम अब बिसरा की रिपोर्ट लेकर वापस आएगी। उसके आधार पर जांच की जाएगी। सीबीआई की टीम ने बिसरा सैंपलों की लैब में जांच करवाई है। CBI रिपोर्ट मिलने के बाद भिवानी आएगी। उम्मीद है कि सीबीआई की टीम शुक्रवार को भिवानी आए। अब तक सीबीआई ने मामले में क्या-क्या किया… पुलिस की थ्यूरी और मौके गवाहों के बयानों में कुछ अंतर
लोकल पुलिस की थ्यूरी रही कि यह सुसाइड का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में कीटनाशक के अंश मिले। गर्दन पर मिले घावों को लेकर पुलिस की थ्यूरी है ये जानवरों ने नोचा होगा।
सबसे पहले लाश देखने वाले ईश्वर व सत्यपाल ने भी ये बात तो कही कि शव के आसपास कुत्तों का झुंड था। हालांकि यह भी कहा कि कुत्ते शव को नोंच नहीं रहे थे। बताया जा रहा है कि जांच टीम ने चश्मदीदों से कुत्तों की संख्या तक पूछी। 3 बार घटनास्थल पर गई सीबीआई, विशेष फॉरेंसिक टीम बुलाई
CBI टीम तीन बार सिंघानी में घटनास्थल पर भी जा चुकी है। दिल्ली से स्पेशल फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। हालांकि लोकल पुलिस ने भी फॉरेंसिक रिपोर्ट तैयार की थी। जांच टीम ने नर्सिंग कॉलेज, दवा विक्रेता, चश्मदीदों व खेत मालिक से भी पूछताछ की है। अब SP रैंक के अधिकारी भी आ चुके भिवानी
करीब 22 दिन से सीबीआई की टीम भिवानी में जमी है। पहले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी जांच कर रहे थे। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और कुछ नए पहलू सामने आए, उसके बाद SP रैंक के अधिकारी भी भिवानी पहुंचे। सीबीआई टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है। लोकल पुलिस को भी कम ही जगह इनवॉल्व किया है। —————————— ये खबर भी पढ़ें
मनीषा डेथ मिस्ट्री, अभी परिवार के इर्द-गिर्द जांच:CBI ने परिवार से तीनों बार एक जैसे सवाल पूछे; पिता संजय बोले- प्रशासन ने उलझाया केस हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 3 बार उसके पिता संजय से पूछताछ की है। तीनों बार एक जैसे सवाल ही पूछे गए। इसके अलावा जिस प्ले वे स्कूल में मनीषा एक महीने से पढ़ा रही थी, उसके संचालक रोहित दहिया से 4 बार पूछताछ हो चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HYhz3BG
Leave a Reply