सोनभद्र में 4200 अभ्यर्थी देंगे वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा:12 अक्टूबर को 10 केंद्रों पर होगी सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 12 अक्टूबर को सोनभद्र जिले में आयोजित होगी। यह परीक्षा 10 केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 4200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए लगभग 400 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। नकल रोकने के लिए परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी मदद ली जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली की परीक्षा से 45 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रवेश से पहले गेट पर सघन तलाशी और सत्यापन किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर 6 अक्टूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बैठक करेगी। कक्ष निरीक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण के बाद 10 अक्टूबर को केंद्र स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों को बनाया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर की सुविधा के साथ-साथ बिजली, पानी, फर्नीचर और शौचालय की उचित व्यवस्था उपलब्ध है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U0lNL98