जर्मनी: म्यूनिख एयरपोर्ट पर दिखा ड्रोन, एयरपोर्ट हुआ बंद, 17 उड़ानें रद्द
जर्मनी के व्यस्त म्यूनिख एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात को ड्रोन देखा गया. ड्रोन दिखने की वजह से एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से रात में बंद करना पड़ा. डेनमार्क के बाद अब म्यूनिख एयरपोर्ट में भी ड्रोन देखने की घटना सामने आई है. म्यूनिख एयरपोर्ट के आसपास कई ड्रोन देखे जाने का दावा किया गया. इसके चलते कई घंटे तक एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा. साथ ही 17 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
एयरपोर्ट के बंद होने से हजारों यात्री फंसे, करीब दर्जन फ्लाइट्स को जर्मनी के दूसरे एयरपोर्ट में डाइवर्ट किया गया. इससे पहले डेनमार्क में भी ड्रोन दिखने की वजह से एयरपोर्ट बंद हुआ था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग को तुरंत अलर्ट किया गया और जांच जारी है. ड्रोन कहां से आया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. लेकिन, इसको हाल ही में यूरोप में दिखाई दे रहे ड्रोन से ही जोड़ कर देखा जा रहा है.
रूस पर लगाया आरोप
म्यूनिख एयरपोर्ट से पहले ड्रोन डेनमार्ट के कई एयरपोर्ट्स पर देखे गए थे. इसी के चलते एयरपोर्ट्स पर हजार यात्री फंस गए थे. इसके बाद डेनमार्क ने सभी सिविल ड्रोन उड़ानों पर रोक लगा दी थी. दरअसल,
पिछले कुछ हफ्तों से यूरोप ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के चलते हाई अलर्ट पर है.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने ड्रोन को लेकर रूस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भले ही अधिकारी यह निष्कर्ष नहीं निकाल पाए हैं कि डेनमार्क में ड्रोन दिखने के पीछे कौन था, लेकिन ‘हम कम से कम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यूरोप की सुरक्षा के लिए एक ही देश खतरा पैदा करता है और वो है रूस.’
पुतिन ने आरोपों को किया खारिज
यूरोप के कई देशों में पिछले कुछ दिनों के अंदर रूसी ड्रोन के होने के दावे किए जा रहे हैं. इसी को लेकर हालांकि अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बयान सामने आया है. पुतिन ने यूरोप को ड्रोन हिस्टीरिया का शिकार बताया. पुतिन ने यूरोप के रूस पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा, रूस के पास इतने लंबी दूरी के ड्रोन नहीं है. पुतिन ने कहा रूस के पास लंबी दूरी की मिसाइलें है ड्रोन नहीं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ildoYCj
Leave a Reply