फिरोजाबाद स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत:पिता को बस स्टैंड छोड़कर घर लौट रहा था सुमित

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्रतापपुर रोड पर एक स्कूल बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान दिखतौली निवासी सुमित (पुत्र धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुमित सुबह अपने पिता को बाइक से बस स्टैंड छोड़ने गया था। पिता को छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। इसी दौरान प्रतापपुर रोड पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सुमित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और सुमित को कार से जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल बसों की रफ्तार पर नियंत्रण और नियमित जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/srp8iRg