AI Video Controversy: लालू पर फिर वार, JDU के वीडियो पर सियासत गर्म
विजयादशमी के पावन अवसर पर बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक एआई जनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसने राज्य में सियासी पारा चढ़ा दिया है. यह वीडियो जेडीयू द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया, जिसमें लालू प्रसाद यादव को प्रतीकात्मक रूप से रावण के रूप में चित्रित किया गया है. इस एआई जनरेटेड वीडियो में लालू प्रसाद यादव के सिर पर भ्रष्टाचार और अपराध जैसी दस बुराइयों का ताज पहनाया गया है. वीडियो में उनके गले में लालटेन भी दिखाई गई है, जो राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह है. यह लालटेन जनता का तीर चलते ही नष्ट होती दिखाई गई है, जो आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश माना जा रहा है. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BVevuN4
Leave a Reply