अस्थियां लेकर जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत:पिता की 8 दिन पहले जान गई; मुजफ्फरनगर में अर्टिगा की टक्कर का CCTV सामने आया

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। दरअसल, हरियाणा के रहने वाले महेंद्र जुनेजा की कैंसर से मौत हो गई थी। उन्हीं की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए सभी करनाल से हरिद्वार जा रहे थे। हादसे में महेंद्र की पत्नी, एक बेटा, दो बहनें, एक जीजा और ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी इलाके में हुआ। हादसा इतना भीषण था कि 14 फीट की अर्टिगा 8 फीट की रह गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे सभी कार सवारों को बाहर निकाला। ज्यादातर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने एक घायल को अस्पताल भेजा है। उसकी हालत गंभीर है। सभी मृतक करनाल के फरीदपुर के रहने वाले थे। हादसे की तस्वीरें… घटना का सीसीटीवी सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है। तभी एक तेज रफ्तार कार पीछे से आकर ट्रक में घुस जाती है। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ड्राइवर की सीट तक पिचक गया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा… 22 सितंबर को हार्टअटैक से मौत हुई करनाल के फरीदपुर गांव के रहने वाले महेंद्र जुनेजा (51) की सोमवार (22 सितंबर) की रात 11 बजे हार्ट फेल होने से मौत हो गई थी। उन्हें 6 साल से कैंसर था। आज बुधवार को उनकी देसाई थी। बुधवार सुबह पौने पांच बजे परिवार के लोग 2 गाड़ियों में महेंद्र की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के लिए निकले। 2 कारों में सवार थे परिवार के लोग महेंद्र के भाई राजेंद्र जुनेजा ने बताया कि अर्टिगा कार में महेंद्र की पत्नी मोहिनी (45), बड़ा बेटा पीयूष (22), छोटा बेटा हार्दिक (17), जीजा राजेंद्र कामरा (60), बहन विम्मी (50), छोटी बहन अंजू (46) और ड्राइवर शिवा (24) थे। दूसरी गाड़ी ब्रेजा को ड्राइवर संदीप चला रहा था। इस गाड़ी में महेंद्र का भाई आत्मप्रकाश, सुरेंद्र, बहन मंजू और उसका साला बाबू था। अर्टिगा कार ट्रक में घुसी राजेंद्र जुनेजा ने आगे बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास दोनों गाड़ियां मुजफ्फरनगर पहुंची तो तितावी एरिया में जयदेव होटल के पास आगे चल रही अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई। ब्रेजा कार में परिवार के दूसरे लोग पीछे ही चल रहे थे। उन्होंने तुरंत कार रोकी और नीचे उतरे। मंजू शव से लिपटकर बिलख पड़ी। वह शव को हिलाकर उठाने की कोशिश करने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे समझाया और वहां से दूर हटाया। 5 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। घटना देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से कार की गेट काटकर सभी को बाहर निकाला गया। मोहिनी, पीयूष, राजेंद्र कामरा, विम्मी और ड्राइवर शिवा की मौके पर मौत हो चुकी थी। अंजू और हार्दिक गंभीर रूप से घायल थे। एक ने अस्पताल में दम तोड़ा एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को तुरंत बघरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) ले जाया गया। यहां अंजू ने दम तोड़ दिया। हार्दिक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे पानीपत के लिए निजी अस्पताल में लेकर आए हैं। महेंद्र की सेनेटरी की दुकान थी राजेंद्र जुनेजा ने बताया कि भाई महेंद्र जुनेजा की पिछले 7 साल से पानीपत में सेनेटरी स्टोर की दुकान है। उसके 2 बेटे- पीयूष और हार्दिक हैं। पीयूष ने 12वीं करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था। हार्दिक 10वीं क्लास में था। पिता के बीमार होने के बाद दोनों भाई दुकान संभालते थे। ड्राइवर रात को ज्वालाजी से आया था हादसे में जान गंवाने वाला ड्राइवर शिवा भी करनाल के फरीदपुर गांव का ही रहने वाला था। उसके 2 छोटे भाई अरुण और मोहित हैं। शिवा की 3 साल पहले दिल्ली की काजल से शादी हुई थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा रोनित है। परिवार ने बताया कि शिवा मंगलवार रात को हिमाचल में स्थित ज्वालाजी के दर्शन करके लौटा था। वह आज हरिद्वार नहीं जाना चाहता था, लेकिन कार मालिक ने आकर कहा कि बुकिंग हो चुकी है, इसलिए जाना पड़ेगा। इसके बाद शिवा घर से चला गया। ऐसे में उसे झपकी आने से हादसे की संभावना जताई जा रही है। खड़े ट्रक में जा घुसी कार प्रत्यक्षदर्शी ढाबा मालिक राजेश कुमार ने बताया की एक ट्रक हाईवे के किनारे नीचे खड़ा था। पीछे से एक तेज रफ्तार कार आई और ट्रक में जा घुसी। कार बुरी तरह से पिचक गई। तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कार का गेट तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकाला। शवों को सड़क के किनारे ही रख दिया गया। सड़क किनारे बिखरे पड़े शवों को देखकर भीड़ जमा हो गई। महेंद्र की बहन-जीजा की हैंडलूम फैक्ट्री महेंद्र की बहन विम्मी का परिवार पानीपत के अंसल में रहता है। उनके पति राजेंद्र कामरा की नूरवाला एरिया में फैक्ट्री है। राजेंद्र 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। इनके पास 2 बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा दुष्यंत है और छोटी बेटी याशिमा है। याशिमा चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही है। बेटे की 3 साल पहले शादी हो चुकी है। ———————- यह खबर भी पढ़ें… चाइनीज मांझे से कटी दुकानदार की गर्दन:अलीगढ़ में स्कूटी से दुकान जा रहा था; कटी पतंग का मांझा फंसा, ज्यादा खून बहने से मौत अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से एक मीट दुकानदार की गर्दन कट गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार शाम उस वक्त हुई, जब वह स्कूटर से दुकान जा रहा था। तभी चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। उसने मांझे को हटाने की कोशिश की। इससे उसके हाथ और गर्दन से खून बहने लगा। पूरी खबर पढ़िए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lcGNtJo