मेरठ में युवक की हत्या का लाइव VIDEO:12 सेकेंड में मारी 3 गोली, एक दिन पहले मिली थी डेडबॉडी
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में 1 अक्टूबर को आदिल की डेडबॉडी मिली थी। 1 अक्टूबर को आदिल की गोली मारकर हत्या करने का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया था। लेकिन 2 अक्टूबर को उसकी हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक आदिल के गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस इसे एआई जनरेटेड वीडियो, फोटो बताती रही, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर युवक लगातार फायरिंग करके हत्या करता दिख रहा है। पुलिस वीडियो की जांच करा रही है आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या के लाइव वीडियो में क्या है 12 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जो मोबाइल से शूट हुआ है। ये हत्या का लाइव वीडियो है। इसमें आदिल जिसकी हत्या की गई है वो काली शर्ट और नीले जींस पहना हुआ है। आदिल खेत में ट्यूबवेल के पास जमीन पर अचेत हालत में पड़ा दिख रहा है। सामने एक युवक उस पर पिस्टल से फायर करता दिख रहा है। एक तीसरा युवक उसका वीडियो शूट कर रहा है। वीडियो शूट करने वाले की केवल आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। जो हत्यारोपित को इंस्ट्रक्शन दे रहा है कि उसे अब क्या करना है। वहीं आरोपित पिस्टल से आदिल पर फायर करता साफ नजर आ रहा है। आरोपी ने 12 सेकेंड में 3 राउंड फायर किए। उसने सामने पड़े आदिल के सीने पर लगातार फायर किए हैं।
1 अक्टूबर को जो हुआ वो पढ़िए
बुधवार 1 अक्टूबर को मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में युवक की डेडबॉडी मिली। शव की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधना वाली गली निवासी आदिल (25) के रूप में हुई। राहगीरों ने नरहेड़ा में ट्यूबवेल के पास युवक की लाश पड़ी देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को ट्यूबवेल के पास फेंका गया था। बुधवार को सामने आई, जब नरहेड़ा गांव निवासी फेरे नाम का व्यक्ति अपने खेत पर जा रहा था। उसने उपदेश नाम के ग्रामीण के ट्यूबवेल के पास 25 साल के युवक का शव देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई है।
रंजिशन हत्या के बाद बाइक से भागे आरोपी हत्या के बाद आरोपियों ने बाइक से भागने का एक वीडियो और बनाया। वो वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 2 युवक एक बाइक पर जाते दिख रहे हैं। इसमें एक युवक का नाम हमजा बताया जा रहा है। आरोप है कि हमजा ने ही आदिल की हत्या कराई है। आदिल के घरवालों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कराई है। हमजा फरार है। बाइक चलाने वाला युवक हमजा बताया जा रहा है। रंजिशन हमजा ने ही अपने किसी जानकार जिसका नाम जुलफकर बताया जा रहा है उससे अपनी आंखों के सामने खड़े होकर आदिल की हत्या कराई है। हत्या का वीडियो शूट किया इसके बाद उसे वायरल कराया है। हमजा सहित अन्य आरोपी युवक फरार हैं, पुलिस सभी की तलाश कर रही है। वीडियो में जो युवक फायरिंग करता दिख रहा है वही युवक हमजा के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जाता इस वीडियो में दिख रहा है। 18 सितंबर को दोनों में हुई थी फायरिंग
इस पूरे मामले में पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी और पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को आदिल और हमजा कुरैशी में जमकर झगड़ा हुआ था। किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और जमकर फायरिंग हुई थी। इसकी शिकायत चौकी पर की गई। लेकिन पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करने के बजाय दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद हमजा ने आदिल की हत्या करा दी है। घर से बुलाया, बेहोशी की हालत में की हत्या
आरोप है कि आदिल को हमजा और साथियों ने पहले उसके घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद उसे अधिक मात्रा में शराब पिलाकर बेहोश किया। बेहोशी की हालत में पहले गला घोटा और फिर ताबड़तोड़ फायर करके हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने हमजा और दूसरे युवक जुल्मकर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश जारी है। जहां आदिल की लाश मिली वहां ट्यूबवेल के पास शराब की बोतल, गिलास और खाने का सामान भी मिला था। हत्या के 36 घंटे बाद वीडियो वायरल
आदिल की लाश बुधवार सुबह मिली थी। पूछताछ मे ंघरवालों ने बताया कि आदिल 30 सितंबर यानि मंगलवार शाम से लापता था। वो घर से गया था लेकिन रात को लौटा नहीं 1 अक्टूबर की सुबह उसकी लाश नरहाड़ा में ट्यूबवेल के पास मिली थी। यानि आदिल की हत्या के लगभग 36 घंटे बाद हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस बुधवार को पूरे दिन आरोपियों को पकड़ नही ंपाई, उधर आरोपियों ने 2 वीडियो वायरल कर दिए। जिसमें एक वीडियो हत्या और दूसरा वीडियो हत्या के बाद बाइक से भागने का बताया जा रहा है।
तीन भाइयों मे ंसबसे छोटा था
मृतक आदिल परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई आमिल कैंची को धार बढ़ाने का काम करता है। दूसरे नंबर का भाई फाजिल मजदूरी करता है तीसरा भाई आदिल था जो पैंठ में कपड़े की दुकान लगाता था उसकी हत्या कर दी गई। घर में सबसे जिम्मेदार आदिल ही था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाइयों के कोई बहन नहीं है घर में मां फरजाना है।
मंगलवार शाम 4 बजे घर से निकला था आदिल
आदिल के बड़े भाई फाजिल ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे कुछ लोग आदिल को बुलाने आए थे। तब आदिल मम्मी फरजाना से कहकर गया कि वो 10 मिनट में आ जाएगा लेकिन वो रात तक नहीं आया। हमें लगा अक्सर वो कपड़ा पैंठ के कारण लेट हो जाता है देर में आ जाएगा। हमने उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल भी घर पर ही था। वो घर पर फोन छोड़ गया था। लेकिन मंगलवार आदिल घर नहीं लौटा सुबह उसकी लाश की खबर हमें मिली। अबरार हत्याकांड से जुड़ रहे तार
पुलिस ने आदिल का फोन कब्जे में ले लिया उसकी जांच कर रही है। सीडीआर भी निकलवा रही है। जिन लोगों पर परिवार ने शक जताकर रिपोर्ट कराई है वो सभी आरोपी फरार हैं। तीन महीने पहले हुए अबरार हत्याकांड से भी आदिल की हत्या के तार जुड़ रहे हैं। मां फरजाना ने बताया कि उसने आदिल से कहा था कि फोन ले जा लेकिन उसने कहा कि वो जल्दी आ जाएगा और फोन भी नहीं ले गया। पुलिस एआई जनरेटेड बताती रही वीडियो
बुधवार को आदिल को गोली मारने का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस ने इस फोटो को एआई जनरेटेड बताया। पुलिस के अनुसार मृतक को सामने से गोली नहीं लगी है। इसलिए जो फोटो वायरल है वो भ्रामक है। जब हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है तो उसे भी एआई जनरेटेड बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सच्चाई की जांच भी करा रही है। 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आदिल के बड़े भाई फाजिल ने पूरे मामले में लोहियानगर थाने में कालोनी के ही रहने वाले 8 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों में इमरान पुत्र अबरार, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल, हमजा, जुलमकर हैं। इनकी तलाश की जा रही है। हमजा आदिल का दोस्त था, मंगलवार को भी आदिल, हमजा के साथ बाइक पर गया था।
पहचान कराने के लिए 2 टीमें लगीं
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… मेरठ में खेत में मिली युवक की डेडबॉडी:आसपास के CCTV खंगाल रही पुलिस, ग्रामीण बोले- गोली मारी गई
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/taeF0Vv
Leave a Reply