प्रतापगढ़ में करंट लगने से मासूम की मौत:घर के बाहर खेलते समय हुआ हादसा, परिजनों में शोक का माहौल

प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुआरी गांव में गुरुवार शाम एक तीन वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। घर के बाहर खेलते समय बच्चा विद्युत पोल के स्टे वायर की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, जमुआरी निवासी नावेद अहमद का बेटा तफसीर (3) घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए वह विद्युत पोल के पास पहुंचा, जहां स्टे वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट की चपेट में आते ही बच्चा झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल रानीगंज ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनकर परिवार में शोक छा गया। इस घटना से पूरे गांव में भी गहरा सदमा है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पोल में कई दिनों से करंट उतर रहा था, जिसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YUBS0Wa