शामली में दिव्यांग महिला और बेटे का दिनदहाड़े अपहरण:परिजनों ने पति पर अपहरण करने का लगाया आरोप, पारिवारिक विवाद विचाराधीन
शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ बस स्टैंड से दिव्यांग महिला और उसके बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घटना के बावजूद अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे रेलपार क्षेत्र की रहने वाली कीर्ति शर्मा अपनी बहन और बेटे के साथ मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसकी ससुराल से विवादित पति कपिल शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। कीर्ति व उसके बेटे को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया। घटना के दौरान कीर्ति ने अपनी बहन को बाहर निकालने की कोशिश की।लेकिन अपहरण को रोका नहीं जा सका। परिजनों का आरोप है कि यह विवाद कई वर्षों से चल रहा है और दोनों पक्षों के बीच मामले कैराना कोर्ट में विचाराधीन हैं। कीर्ति की शादी 2017 में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। इसके बाद कीर्ति ने अपने मायके की मदद से अपने बेटे की परवरिश की। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आरोपी से संपर्क किया और अपहृता से बात कराई। लेकिन फिर भी बच्चे को वापस लाने के बजाय परिवार को अगले दिन का समय दिया। एसपी एनपी सिंह से संपर्क की कोशिश पर पीआरओ परिवन्दर सिंह ने मामले को टालते हुए कहा कि बात आगे बताई जाएगी। इस घटना के बाद परिवार आक्रोशित हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TDV0S7L
Leave a Reply