कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई गांधी-शास्त्री की जयंती:एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लगाएं देशभक्ति नारे

गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मो. आज़म लारी ने किया। इस मौके पर समाजवादियों ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के विचार आज भी देश के लिए प्रासंगिक हैं। उनकी सादगी, ईमानदारी और सेवा की भावना से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, महानगर उपाध्यक्ष रौनक श्रीवास्तव, जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष गोंड, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज लारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संतोष मौर्य, अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष डी. पी. सरोज, छात्र नेता शाहिद अंसारी, महानगर सचिव अनिल यादव, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव फैज अहमद, मो. आदिल, सद्दाम, समीर अहमद और श्रीचंद गोंड सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/egXGJ2U