परिवार और समाज की मजबूत नींव है महिला:भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- मातृ स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रहीं

हरदोई में अहिरोरी ब्लॉक के मदारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण से की गई। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर गांधी जयंती पर समाप्त हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि महिला स्वास्थ्य किसी भी परिवार और समाज की मजबूत नींव है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मातृ स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से एनीमिया और कुपोषण से बचाव के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां नियमित रूप से लेने का आह्वान किया। साथ ही, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रसवपूर्व जांच कराने की सलाह दी। अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अहिरोरी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, कैंसर, मधुमेह, टीबी और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच व परामर्श उपलब्ध कराए गए। महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण और टीकाकरण पर भी विशेष जोर दिया गया। डॉ. रंजन ने इस पहल को मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट यूनियन के महामंत्री रवि श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि महिलाएं अपनी समस्याओं को सामने रखकर जांच कराने के लिए आगे आईं। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम भी इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सका। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण और मदारा गांव के प्रधान टीकाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dbKr57f