अयोध्या में प्रॉपर्टी विवाद में पूर्व पार्षद को मारी गोली:हालत गंभीर, श्रीराम अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर, आरोपी हिरासत में

अयोध्या में गुरुवार को रामघाट चौराहे पर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद एडवोकेट आलोक सिंह को अज्ञात युवक ने गोली मार दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की रायगंज चौकी अंतर्गत हुई। आलोक सिंह को सिर और कंधे पर गोली लगी है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीराम अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्गा विसर्जन के बीच अचानक फायरिंग घटना के समय आलोक सिंह अपने साथी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पास में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम और आतिशबाजी चल रही थी। इसी बीच एक युवक ने नजदीक आकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही आलोक सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। अयोध्या के अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर स्थानीय लोग तुरंत उन्हें श्रीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सिर और हाथ में गोली लगने से स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आलोक सिंह पेशे से वकील होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं। पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली चलाने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी की पहचान हो चुकी है और उससे गहन पूछताछ चल रही है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने कई गवाहों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में व्यक्तिगत रंजिश के साथ-साथ राजनीतिक कोण से भी जांच की जा रही है। अयोध्या पुलिस के मुतबिक “आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयोग किया गया असलहा बरामद कर लिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2lYGoqf