गाजीपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज व्रती महिलाएं अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। जिले भर में गंगा तटों और तालाबों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शहर में कुल 29 घाटों को रंगीन रोशनी, बैरिकेडिंग और साफ-सफाई के साथ सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह अस्थायी चेंजिंग रूम, पेयजल स्टॉल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। गंगा नदी में लगभग सात किलोमीटर लंबी सुरक्षा जाल बिछाई गई है। इसके साथ ही 150 नावें, नाविक और गोताखोरों की टीम भी तैनात की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। नियंत्रण कक्ष से घाटों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल प्रातःकाल उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की जाएगी।
https://ift.tt/6vaUZHh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply