उद्धव बोले- पाकिस्तान जाने पर वांगचुक देशद्रोही फिर मोदी क्या:नवाज शरीफ से मिलने गए थे; न्याय के लिए लड़ना अब देशद्रोह हो गया

शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार की आलोचना की। दादर वेस्ट में दशहरा मेला में ठाकरे ने कहा- देश में अधिकारों और न्याय के लिए लड़ना अब देशद्रोह हो गया है। ठाकरे ने कहा- वांगचुक देशद्रोही नहीं है, लेकिन पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। अगर वांगचुक को इसके लिए गिरफ्तार किया जा सकता है, तो नवाज शरीफ से मिलने मोदी जी के जाने के बारे में आप क्या कहेंगे? पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि वांगचुक का देश के लिए बड़ा योगदान है। उन्होंने लद्दाख में सेना के जवानों के लिए सोलर हीटेड टेंट बनाए। पानी के लिए आइस स्तूप टेक्नोलॉजी विकसित की। अब उन्होंने लद्दाख के लिए आंदोलन शुरू किया, तो सरकार मानने को तैयार नहीं थी। दरअसल, सोनम वांगचुक को लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद 26 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत आरोप लगाए गए और उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। 24 सितंबर को हुए प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हो गई थी। उद्धव ठाकरे की 2 बड़ी बातें… ———————————- ये खबर भी पढ़ें… वांगचुक की पत्नी का सवाल- क्या भारत वाकई आजाद है:कहा- पुलिस 3 लाख लद्दाखियों पर अत्याचार कर रही; लेह हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने गुरुवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। गीतांजलि ने लद्दाख की मौजूदा स्थिति की तुलना ब्रिटिश भारत से की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय लद्दाख पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k8hVvPw