पूर्व भाजपा सांसद ने मैनपुरी जनसभा में राजनीतिक ताकत बताई:बोले- ‘मैंने कितने विधायक बनाए, कितने मिटा दिए’
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विजय दशमी के अवसर पर मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी राजनीतिक ताकत का जिक्र करते हुए यह बयान दिया। सिंह ने जनसभा में कहा, “मैंने कितने विधायक बनाए और कितने मिटा दिए।” उन्होंने अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में यह बात कही, जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्वयं छह बार सांसद रहे हैं, उनकी पत्नी भी एक बार सांसद रह चुकी हैं और उनका बेटा वर्तमान में सांसद है। जनसभा के दौरान उन्होंने युवाओं को शारीरिक बल बढ़ाने की सलाह भी दी। उन्होंने सवाल किया, “अपने दरवाजे पर ना भैंस है ना गाय है, ऐसे में शरीर पर बल कहाँ से आएगा?” भीड़ में से एक व्यक्ति ने जवाब दिया, “चाउमीन से आएगा।” इस पर चुटकी लेते हुए पूर्व सांसद ने कहा, “चाउमीन बोला, बर्गर वाला बोला, नकली आटा वाला बोला।” उन्होंने अपने मन की बात कहते हुए एक कविता भी पढ़ी: “किससे मन की बात कहूँ सुनने को तैयार कौन है, फुर्सत किसको कितनी है लगे हुए हैं सब अपने-अपने, सबको अपनी-अपनी है, बनकर मूक धरा-सा कब तक बोलो वज्राघात सहूँ मैं।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZM1U4Lp
Leave a Reply