गाजियाबाद में ढाई घंटे पहले किया रावण का पुतला दहन:2 लाख लोग पहुंचे, भीड़ रोकने के लिए गेट को करना पड़ा बंद

गाजियाबाद के कविनगर में गुरुवार को रावण का पुतला दहन देखने के लिए दो लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई। रामलीला मैदान में 50 से 60 हजार लोगों की क्षमता की जगह थी लेकिज शाम होते ही भीड़ इतनी बढ़ गई की तीन से चार किलोमीटर के दायरे में सड़क पर पैर रखने की जगह नहीं रही। एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य और कई थानों के थाना प्रभारी खुद भीड़ को संभालने में जूझते रहे। कोई अप्रिय घटना न हो। इसलिए ढाई घंटे पहले रात 8 बजे रावण का पुतला दहन करा दिया गया। जबकि कमेटी की तरफ से पहले इसका समय रात 10:00 बजे तय किया गया था। बाहर से आने वाले लोगों के साथ हुई धक्का मुक्की पुलिस ने दो स्थानों पर मुख्य गेटों को बंद कर दिया, और मैदान के अंदर से लोगों को बाहर निकाले जाने लगा। बाहर से आने वाले लोग कार्यक्रम स्थल पर धक्का मुक्की झेलते रहे। कई स्थानों पर बैरियर पर पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की गई। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से लेकर रामलीला मैदान की दूरी ढाई किलोमीटर है, वहां पर भारी भीड़ देखने को मिली। गाजियाबाद में 5 मुख्य स्थानों पर हुआ रावण का पुतला दहन गाजियाबाद में 5 मुख्य स्थानों पर रावण पुतला दहन किया गया। गुरुवार शाम से ही मेले में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। भीड़ को देखते ही पहले ही एहतियात के तौर पर शहर में डायवर्जन लागू कर दिया गया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और सभी डीसीपी भी शहर में राउंड पर थे। देहात जोन में डीसीपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। कविनगर की मुख्य रामलीला शहर में कविनगर की रामलीला इस बार सबसे अधिक चर्चा में रही। यहां पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अतुल गर्ग रहे। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड भी शामिल हुए। यहां रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के अलग अलग पुतले तैयार किए गए थे। घंटाघर स्थित रामलीला में भी 3 पुतले तैयार किए गए थे। विजयनगर और राजनगर में भी रावण पुतला दहन हुआ। इसके अलावा मोदीनगर, मुरादनगर में भी रामलीला का मंचन किया गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4V8XSaN