महोबा में युवक की नदी में डूबने से मौत:देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया
महोबा जनपद में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना नौगांव फदना स्थित विरमा नदी पर हुई। मृतक की पहचान ग्राम अलीपुरा निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र हरनारायण राजपूत के रूप में हुई है। धर्मेंद्र आज देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए विरमा नदी पर गया था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उसे तुरंत नदी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र वर्मा उसे पनवाड़ी सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. ज्योत्सना ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. प्रदीप सिंह, सीओ रविकांत गौड़ और नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा सीएचसी पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। धर्मेंद्र अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था। उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा, 6 वर्षीय बेटे और 4 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। उसके व्यवहार कुशल होने के कारण सीएचसी में परिचितों की भीड़ जमा हो गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B6yIOnF
Leave a Reply