बरेली में सड़क पर उतरे आला अधिकारी:शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर अलर्ट, नमाज के बाद हो सकता है प्रोटेस्ट

यूपी के बरेली में शुक्रवार को भारत बंद और जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बरेली में गुरुवार रात पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सड़को पर उतरे। एडीजी से लेकर कमिश्नर, डीएम और एसएसपी समेत सभी अधिकारी पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। बरेली में शुक्रवार को लेकर पुलिस बल ने किया रूट मार्च बरेली में 3 अक्टूबर शुक्रवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में रूट मार्च किया और शहर वासियों को भरोसा दिलाया कि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। बाजार खुले है लोग दिनचर्या में लगे है। शुक्रवार को लोग आएं नमाज पढ़े और घर जाएं भीड़ इकट्ठी न करें। 26 सितंबर को हुई थी नमाज के बाद हिंसा बरेली में पिछले शुक्रवार 26 सितंबर को नमाज के बाद हिंसा हुई थी। तौकीर रज़ा ने आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर लोगों से बड़ी संख्या में जुटने की अपील की थी। जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग सड़को पर आ गए थे। जिसके बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zN1F7KQ