पति की हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी पर चार्जशीट:बदायूं पुलिस ने 15 दिन में पूरी की जांच, गला दबाकर मारा था
बदायूं पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ महज 15 दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की विवेचना पूरी की। यह घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बहेड़ी गांव में हुई थी। यह मामला 18 सितंबर की रात का है, जब राजकुमारी ने अपने प्रेमी बलवीर के साथ मिलकर पति भूपेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात घर में ही भूपेंद्र की छोटी बहन की मौजूदगी में हुई। घटना के बाद राजकुमारी ने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि भूपेंद्र ने आत्महत्या कर ली है। परिजन भूपेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, राजकुमारी मौके से फरार हो गई थी। भूपेंद्र की छोटी बहन ने बाद में पूरी सच्चाई बताई। उसने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र और राजकुमारी के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद राजकुमारी ने बलवीर को बुलाकर भूपेंद्र की हत्या कर दी। छोटी बहन के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। राजकुमारी और बलवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद विवेचना शुरू हुई और 15 दिन के भीतर चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oD0y7Iq
Leave a Reply