कुशीनगर में ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री:आबकारी अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को ‘ड्राई डे’ घोषित किए जाने के बावजूद, कुशीनगर में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हुई। इस संबंध में पडरौना और विशुनपुरा थाना क्षेत्रों से तीन वीडियो सामने आए हैं। जिनमें खुलेआम शराब बेची जा रही है। पहला वीडियो सदर कोतवाली पडरौना के सुभाष चौक पुलिस चौकी से कुछ दूरी का है। इसमें एक ऑटो में बोरे भरकर शराब रखी थी और एक बुजुर्ग व्यक्ति ग्राहकों को अधिक कीमत पर शराब बेचता दिखा। इस मामले पर कुशीनगर के आबकारी अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दूसरा वीडियो विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दूदही नगर पंचायत से सामने आया, जहां कुछ शराब कारोबारी दिनदहाड़े बाइक पर रखकर अंग्रेजी शराब बेच रहे थे। एक अन्य वीडियो में एक होटल के भीतर से भी अधिक कीमत पर अंग्रेजी शराब की बिक्री होते दिखी। वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे। जब शिकायत कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार तक पहुंची, तो पुलिस सक्रिय हुई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oqpkAIV
Leave a Reply