वो देश के अपमान का मौका नहीं छोड़ते…राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

वो देश के अपमान का मौका नहीं छोड़ते…राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

कोलंबिया में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी देश के अपमान का मौका नहीं छोड़ते. उनकी बातों में चीन प्रेम दिखता है. राहुल हमेशा देश के खिलाफ बात करते हैं. बीजेपी ने राहुल को पाखंड बताया.

राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अच्छा होता अगर उन्होंने भारत के लोगों को विजयादशमी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी होतीं, लेकिन वे भारत पर हमला कर रहे हैं. वे देश में भी ऐसा ही करते हैं और विदेश में भी. कोलंबिया में उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, लोगों को बोलने की आजादी नहीं है.

राहुल को देश के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं- BJP

प्रसाद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के विकास, बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा आजादी से गाली देता है तो वह राहुल गांधी हैं, इसलिए उन्हें देश के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वे भारत और विदेश में निराधार बातें करते हैं. अगर आप विदेश में भारत का अपमान करते हैं तो समझ लीजिए कि आपको देश में मिली सीटें भी नहीं मिलेंगी. हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6YcVhX4