बहराइच हिंसा के 8 आरोपियों पर लगा NSA:पिछले साल प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल, युवक की गई थी जान

बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे में पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में आठ आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर की गई है। पिछले वर्ष महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान राम गोपाल मिश्र नामक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इलाके में व्यापक हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या और हिंसा के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। थाना प्रभारी हरदी और क्षेत्राधिकारी महसी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने यह कार्रवाई की है। जिन आरोपियों पर NSA लगाया गया है, उनमें मारूफ अली, ननकऊ, मो. फहीम, मो. अफज़ल उर्फ कल्लू, मो. ज़ीशान उर्फ राजा उर्फ साहिर, जावेद, शोएब खान और सैफ अली शामिल हैं। ये सभी रेहुवा मंसूर और महराजगंज कस्बे के निवासी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई विधि व्यवस्था, लोक शांति और जनसुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था या लोक शांति को बाधित करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4OmlQNa