एडिशनल सीपी ने किया दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण:अजय पाल शर्मा ने देखी घाटों की व्यवस्था, नदियों में न करें विसर्जन, प्रदूषण से बचाएँ

विजयदशमी और शारदीय नवरात्र के समापन पर आज पूरे देश की तरह प्रयागराज में भी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है। शहरभर में सुबह से ही विभिन्न पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा स्वयं प्रमुख विसर्जन स्थलों पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। गंगानगर के डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर अन्दावा स्थित प्रमुख दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी ने स्पष्ट कहा कि विसर्जन प्रक्रिया पूरी तरह पुलिस सुरक्षा और सतर्कता के बीच संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि प्रतिमाओं का विसर्जन पुलों या गंगा-यमुना नदी में न करें, क्योंकि इससे नदियों का प्रदूषण बढ़ता है। प्रशासन द्वारा तय किए गए विसर्जन स्थलों पर ही प्रतिमाएं विसर्जित की जाएं। हर स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा और श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग भी दिया जाएगा। विजयदशमी को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है। साथ ही जुलूस मार्गों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि विजयदशमी केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक है। इसलिए इसे शांति और भाईचारे के साथ मनाना ही इसकी असली सार्थकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ET2WJek