ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद ननकाना साहिब यात्रा शुरू:केंद्र सरकार ने मंजूरी दी, 10 दिन का वीजा, अटारी बॉर्डर से रवाना होंगे 3000 श्रद्धालु

भारत सरकार ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब जाने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2025 नवंबर के लिए जत्थे को 10 दिन का वीजा लेकर भारत-पाकिस्तान अटारी सीमा से गुजरने की मंजूरी दी है। यह जत्था श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब और अन्य पाकिस्तानी पवित्र गुरुद्वारों के दर्शन करेगा। आदेश के मुताबिक, सभी श्रद्धालुओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के माध्यम से पासपोर्ट तैयार कराना अनिवार्य होगा। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन SGPC व DSGPC को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद से यह यात्रा बंद थी। यात्रा से जुड़ी 2 बातें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/utalKI2