बहराइच में जंगली जानवर का हमला, चार लोग घायल:सीसीटीवी में भागता हुआ दिखा, वन विभाग की टीम कर रही जांच

बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गंडारा गांव में आज सुबह एक जंगली जानवर ने चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। हमले में सात वर्षीय किशन, डेढ़ वर्षीय खातीजा, 15 वर्षीय रुबीना और 38 वर्षीय अली शेर घायल हुए हैं। ग्रामीणों के शोर मचाने और लाठी लेकर पीछा करने पर जानवर मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें जानवर को भागते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iC9y03m