गांधी-शास्त्री जयंती पर बीजेपी का स्वच्छता अभियान:गाजीपुर में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वच्छता अभियान चलाया। सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन नगर मंडल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में महात्मा गांधी पार्क में साफ-सफाई की गई। इस दौरान नगर के आमघाट पार्क में महात्मा गांधी और शास्त्री नगर चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के ईमानदार और पारदर्शी कार्यों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, साधना राय, सुनील कुमार गुप्ता, अभिनव सिंह, नीरज कुमार मानु, हेमंत त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, सुधांशु राय, कन्हैया, शिवम राय, कमलेश श्रीवास्तव, नरेंद्र गुप्ता और रामेश्वर तिवारी सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SOmthcw
Leave a Reply