गाजियाबद में 6 साल के बच्चे को कार ने कुचला:बेटे का शव देखकर पिता बेसुध होकर गिरा, पिता ने कहा पुलिस आई और चालक से कहा भाग जा
गाज़ियाबाद में आज गुरुवार दोपहर को थाना तेज रफ्तार कार ने 6 साल के बच्चे का कुचल दिया। हादसे के बाद बच्चे का सिर फट गया। जैसे ही दौड़कर पिता पहुंचा तो वह बेसुध होकर गिर पड़ा। जिसके कई मिनट बाद पिता की हालत में सुधार आया। यह घटना इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड स्थित दुर्गा पंडाल के बाहर की है। जहां 6 साल बच्चा सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। मां से कहा था कि रावण देखने जाउंगा बिहार के बेगूसराय के अख्तियारपुर टोला निवासी कांग्रेस यादव अपनी पत्नी शीला और बच्चों के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रह रहे हैं। वह शक्तिखंड के झुग्गी प्लाट नंबर 663 में रह रहे हैं। कांग्रेस यादव का 6 बेटा आज दशहरे पर एक पांडाल के बाहर खेल रहा था। इसी बीच बच्चा सड़क पर पहुंच गया, जहां पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया। कार चालक ने ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बच्चा गाड़ी के नीचे आ पहुंचा था। बेटे का शव देखकर पिता बेसुध हुए कांग्रेस यादव मजदूरी का कार्य करते हैं और परिवार मूल रूप से बेगूसराय, बिहार का रहने वाला है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे पहले जैसे ही पिता कांग्रेस यादव पहुंचे तो लोगों ने बताया कि वह चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया। जिसे कई मिनट बाद हालत में सुधार हुआ और रोने बिलखने लगा। मां का भी रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने कहा चालक से भाग जा बच्चे की मौत के बाद रोते बिलखते हुए पिता कांग्रेस यादव ने कहा कि जब पुलिस आई तो भीड़ लगी हुई थी। मेरे बच्चे को अस्पताल भी नहीं ले जाया गया। सब लोग फोटो वीडियो बनाने में लगे रहे। जहां पुलिस ने कार चला रहे चालक से कहा कि यहां से भाग जा, जिसके बाद चालक मौके से भाग गया। एसीपी का बयान एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार की टक्कर से एक बच्चे की मौत हुई है। पहले डायल 112 को सूचना मिली थी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मौके पर झुग्गियों में रहने वाले लोगों की भीड़ जुटी तो पुलिस ने समझाकर शांत कराया। आरोपी चालक को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8phQEIy
Leave a Reply